नाले में तैरता मिला नानकमत्ता (Nankmatta) क्षेत्र की महिला का शव, बीते तीन दिनों से थी लापता..
राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां नानकमत्ता (Nankmatta) क्षेत्र की बीते तीन दिनों से लापता एक महिला का शव नाले में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों द्वारा नाले में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है। अभी तक मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। उधर इस संबंध में मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और वह बीते शुक्रवार सुबह घर से निकल गई थी और उसके बाद घर वापस ही नहीं आई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पेयजल निगम के एई का बंद कमरे में मिला शव पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम सडासडिया स्थित धनारा नाले में रविवार को ग्रामीणों को एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत महिला के शव को नाले से बाहर निकाला। मृतका की पहचान ग्राम फुलैया निवासी भगवती देवी पत्नी मनोहर सिंह के रूप में हुई। खबर मिलते ही मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में उन्होंने जहां मृतका के मानसिक रूप से ठीक नहीं होने की बात कही वहीं पुलिस ने बताया कि सड़ासडिया पुल के ऊपर मृतक महिला की शाल मिली थी। जिसको देखते हुए प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि शायद यह आत्महत्या का मामला हों और महिला ने पुल से कूदकर अपनी जान दे दी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गांव के भूमिया मंदिर के पास मिला पिता का शव, 30 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी