Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, भारी बारिश बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि का अलर्ट..
उत्तराखण्ड में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। चक्रवाती तूफान ताउते का असर कम होने के बाद जहां बीते दिनों राज्य के सभी जिलों में मौसम साफ रहा और एकाएक गर्मी भी बढ़ने लगी। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अब आगामी तीन-चार दिनों के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए जहां बीते गुरुवार से आसमान में बादल ने अपना डेरा डाल दिया था वहीं शुक्रवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 31 मई तक जहां राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इतना ही नहीं मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी चलने की आशंका भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का इन 8 जिलों को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
देहरादून स्थित मौसम विभाग केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 28 से 31 मई तक राज्य के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं पौड़ी गढ़वाल जिले के अधिकांश क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान ऊच्च हिमालयी इलाकों में हिमपात भी हो सकता है। वहीं राज्य के मैदानी जिलों यथा हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर आदि के अधिकांश क्षेत्रों में में चटक धूप के साथ कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे तथा यहां तेज हवाओं के साथ आंधी के आने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा अपने पूर्वानुमान में बताई गई है।
यह भी पढ़ें- सावधान: चक्रवात तूफान ताऊते का उत्तराखंड में दिखेगा बड़ा असर रेड अलर्ट हुआ जारी