uttarakhand: छुट्टियों पर घर आया आसाम राइफल्स (Assam Rifle) जवान शारदा नहर में बहकर लापता, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य (uttarakhand) के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टी पर घर आया आसाम राइफल्स (Assam Rifle) का एक जवान सोमवार देर शाम शारदा नहर में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत जवान की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक जवान का कोई पता नहीं चल पाया है। नहर में लापता जवान की पहचान नवीन जोशी पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक दत्त जोशी के रूप में हुई है। घटना के बाद से जहां लापता जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं नवीन की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी जारी है। बताया गया है कि घटना के वक्त जवान अपने दोस्तों के साथ शारदा नहर के किनारे बैठा था इसी दौरान वह अपने एक अन्य साथी के साथ अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। नवीन का साथी तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर नहर के किनारे सकुशल पहुंच गया परंतु नवीन का कहीं कोई पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से अचानक लापता हुआ था उत्तराखंड का जवान अब मिली सकुशल वापसी की खबर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बनबसा के गढ़ीगोठ निवासी नवीन जोशी पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक दत्त जोशी 3 आसाम राइफल्स में तैनात था। इन दिनों वह छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था। बताया गया है कि बीते सोमवार की शाम को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ शारदा नहर के किनारे बैठा था इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। नहर के तेज बहाव के कारण उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बता दें कि लापता नवीन जोशी के दो बच्चे है। बड़ा बेटा प्रियांशू जोशी इंटर का छात्र है जबकि बेटी सुहानी जोशी कक्षा 10 की छात्रा है। नवीन के एकाएक नहर में लापता होने की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी गमहीन माहौल है। इस संबंध में लापता जवान की तलाश में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापता जवान को खोजने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इन दिनों हो रही लगातार बारिश से नहर का जलस्तर बढ़ गया है जिससे सर्च आपरेशन कर रही टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: जम्मू-कश्मीर से छुट्टियों पर घर आ रहा गढ़वाल राइफल्स का जवान लापता..