Uttarakhand: परिजनों का आरोप मृतका ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया आत्मघाती कदम (Suicide) , शादी के बाद से ही पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप..
राज्य (Uttarakhand) में दहेज के लिए घरेलू हिंसा और महिला उत्पीडन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज फिर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां ससुरालियों के दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर शादी के एक वर्ष बाद से ही मायके में रह रही एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बताया गया है कि मृतका एलएलबी की छात्रा थी। मृतका के स्वजनों ने उसके पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसी कारण छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतका की उम्र अभी मात्र 29 वर्ष बताई गई है। उसकी शादी 2018 में हुई थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तीन माह पूर्व विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की काशीपुर तहसील के कुंडा थाना क्षेत्र के बेतवाला निवासी रश्मि पुत्री जोगा सिंह की शादी 20 फरवरी 2018 को नादेही चीनी मिल निवासी राजीव के साथ हुई थी। बताया गया है कि शादी के कुछ समय बाद से ही राजीव उससे दहेज में कार व नकदी की मांग करने लगा। इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर वह उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। रश्मि के भाई के मुताबिक रश्मि जैसे तैसे सब कुछ सहन कर रही थी परंतु शादी एक वर्ष बाद ही वह उसे मायके छोड़कर चले गया। जिस पर रश्मि ने अपने पति राजीव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत महिला हेल्पलाइन काशीपुर में की गई। इस पर राजीव, केस वापस लेने के लिए रश्मि व उसके स्वजनों पर दबाव बनाने लगा। रश्मि के भाई के मुताबिक पति की प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार को रश्मि ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिस पर परिजनों ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, महज दो माह पूर्व हुई थी शादी