Uttarakhand: मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफे की पेशकश के साथ ही तीरथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा अपना इस्तीफा, राज्यपाल से मुलाकात का समय भी मांगा, आज ही राज्यपाल को भी सौंप सकते हैं इस्तीफा…
कांग्रेस एवं भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए मुख्यमंत्री की प्रयोगशाला बने उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब एक बार फिर राजनैतिक संकट खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने न केवल अपने पद से इस्तीफे की पेशकश पार्टी अध्यक्ष के सामने की है बल्कि उन्हें अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। जी हां.. करीब 113 दिन पहले बीते 10 मार्च को राज्य के मुखिया की जिम्मेदारी संभालने वाले तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी मुख्यमंत्री (Chief Minister) तीरथ सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंपा है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से बातचीत कर मुलाकात का समय भी मांगा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीरथ का इस्तीफा मंजूर किया या नहीं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड में बदल सकता है CM, संवैधानिक संकट के चलते लग सकता है राष्ट्रपति शासन
बहरहाल राज्यपाल से समय मांगने से इतना तो स्पष्ट हो ही गया है कि उत्तराखण्ड में एक बार फिर राजनैतिक उलटफेर देखने को मिल सकता है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुंचने के बाद आज ही राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। जिसके बाद शनिवार को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है।
यह भी पढ़ें- त्रिवेन्द्र रावत ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, कल मिलेगा प्रदेश को नया मुख्यमंत्री