उत्तराखंड के पर्वतीय जिलें में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा समाई कार माँ बेटी की मौत
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज फिर राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर नदी में समा जाने से मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो बच्चों सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकालकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है। कार में सवार एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया गया है। पुलिस विभाग की लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- गढ़वाल मंडल में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई कार दो युवकों की मौत चालक घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के सूया गांव निवासी छः लोग सोमवार को अपनी कार वाहन संख्या संख्या यूके-07-डीएस-5845 से कर्णप्रयाग से देहरादून की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर पुलिस लाइन रतूड़ा के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर नदी की ओर गहरी खाई में समा गई। हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोगों में तीन मासूमों नेहा (12 वर्ष), वंदना (11 वर्ष), एक 4 वर्षीय बच्चे के साथ ही एक महिला राधा एवं दो अन्य युवक शामिल थे। हादसे में वंदना और राधा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक मां-बेटी बताई गई है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गहरी खाई में जा समाई बोलेरो एक मासूम बच्ची और चालक की दर्दनाक मौत