नैनीताल सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) को मोदी सरकार में मिली जगह, भाजपा (BJP) सांसद अजय भट्ट मोदी कैबिनेट में बनें राज्य मंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां मोदी कैबिनेट का विस्तारीकरण समारोह आयोजित हुआ है। मोदी कैबिनेट के पहले विस्तार में उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) को मंत्रीमंडल में जगह दी गई है। उन्हें देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने वाले लोकसभा सांसद अजय भट्ट नैनीताल–ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। वह इससे पहले भाजपा संगठन में अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उत्तराखण्ड सरकार में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पद संभाले है। वह उत्तराखण्ड भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी आसीन रह चुके हैं। उनके अध्यक्ष रहते ही भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल किया था। हालांकि इस दौरान अजय भट्ट रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से खुद चुनाव हार गए थे परन्तु 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में भारी मतों से जीत हासिल की थी। वर्ष 1996 में पहली बार रानीखेत से चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश विधान सभा में रानीखेत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।