Rishikesh: दो सगे भाइयों की गंगा(Ganga) नदी में डूबने से मौत तीन अन्य लोगों के शव नही मिले अभी
उत्तराखण्ड घूमने आए दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के गंगा नदी में डूबने की खबर तीर्थनगरी ऋषिकेश(Rishikesh) से आ रही है। बताया गया है कि ये सभी किशोर अपने दो अन्य साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। इसी दौरान जब वह शिवपुरी के यूसुफ बीच गंगा नदी में नहा रहे थे तो ये तीनों किशोर गंगा(Ganga River) की तेज धाराओं में बह गए। किशोरों के नदी में बहने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही आम लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किशोरों को खोजना शुरू कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को इनमें दो किशोरों के शव बरामद हो गए जबकि नदी के तेज बहाव में बहा तीसरे किशोर का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि मृतक दोनों किशोर सगे भाई थे। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके दोस्तों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक मृतक दोनों भाई किसी मेडिकल कंपनी में काम करते थे। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के चलते ये तीर्थनगरी घूमने आए थे।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा : गगास नदी के खरेटी खाव में डूबने से युवक की मौत, विडियो बनाने के चक्कर में चली गई जिंदगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी देवीदयाल शर्मा के दोनों बेटे दीपक कुमार शर्मा और राजीव कुमार शर्मा बीते शनिवार को अपने तीन अन्य दोस्तों दिनेश गौतम पुत्र ज्योति प्रसाद, मंजुल मनोहर पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा एवं आदित्य देव पुत्र ज्ञानप्रकाश के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। बताया गया है कि दिन भर घूमने के बाद पांचों दोस्त शनिवार शाम को शिवपुरी स्थित यूसुफ बीच में गंगा किनारे नहाने लगे। इसी दौरान दीपक, राजीव और आदित्य देव गंगा की तेज धाराओं के साथ बह गए। तीन दोस्तों को नदी में बहता देख दिनेश और मंजुल के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने चीख-पुकार मचाकर स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई। दोनों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने शिवपुरी पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता किशोरों की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दीपक कुमार और राजीव के शव को बरामद हो गए परंतु आदित्य देव का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुल्हन को विदा करने गए भाई के साथ ही पांच किशोरों की नदी में डूबने से मौत