आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे उत्तराखण्ड (Uttarakhand), बिजली के क्षेत्र में जनता को दी चार चीजों की गारंटी..
विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आते आते उत्तराखण्ड में राजनीतिक दंगल भी शुरू हो गया है। पक्ष-विपक्ष के तमाम बड़े-छोटे नेता सड़कों से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक जनता को रिझाने आ रहे हैं। दिल्ली और पंजाब के बाद उत्तराखण्डड (Uttarakhand) में भी राजनीतिक शुरुआत करने को बैचन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी लगातार जनता से संपर्क साध रही है। कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में जहां राज्य में आप कार्यकर्ताओं द्वारा ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ अभियान चलाकर नए-नए लोगों को संगठन से जोड़ा जा रहा है वहीं समय-समय पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिसोदिया भी उत्तराखण्ड आकर न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं बल्कि आम आदमी के दिलों में भी जगह बनाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। रविवार को राजधानी देहरादून में अपने पहले उत्तराखण्ड दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई चार घोषणाएं भी इसी कड़ी का हिस्सा है। जी हां.. देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने उत्तराखण्ड की सत्ता में आने पर जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ ही तीन अन्य घोषणाएं भी की है। उन्होंने कहा कि भगवान ने इस देवभूमि को सबकुछ दिया है। यहां के लोग मेहनती, अच्छे और ईमानदार हैं, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने देवभूमि को बर्बाद कर दिया है।
यह भी पढ़ें- रविवार को अरविंद केजरीवाल पहुंचेंगे उत्तराखंड, बोले दिल्ली की तरह होगा विकास, बिजली होगी फ्री
उत्तराखण्ड की जनता को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई इन चार चीजों की गारंटी:-
1) हमारी सरकार बनते ही दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है। परंतु उत्तराखण्ड में हम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
2) पुराने बिजली के बिल माफ किए जाएंगे।
3) लोग यह ना सोचें कि फ्री बिजली दे रहे हैं तो बार-बार लाइट चलें जाएगी। बल्कि हमारी सरकार आने पर कोई पावर कट नहीं लगेगा। हम उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे।
4) आम आदमी के साथ ही उत्तराखंड के किसानों को भी सरकार आने पर मुफ्त बिजली दी जाएगी। आज किसान गरीब है। अगर उसे ये लाभ देंगे तो उसकी जिंदगी आसान होगी।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड सरकार देगी सात लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली , क्या आप आते हैं इस योजना में????