पहाड़ों में भी बढ़ने लगी है अपराधिक घटनाएं, दिनदहाड़े लूटे महिला के कानों के कुंडल और मोबाइल..
आज उत्तराखण्ड का पर्वतीय समाज यदि हिमाचल प्रदेश की तरह सशक्त भू-कानून, इनर लाइन परमिट (आईएलपी), अनुच्छेद 371 लागू करने की मांग कर रहा है तो इसके पीछे आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ती अपराधिक घटनाएं हैं। अपराधिक घटना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां बीते रोज चौखुटिया में दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने एक महिला के घर में घुसकर न केवल उसके कानों के कुंडल छीन लिए बल्कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। देखते ही देखते अपराधी महिला के कानों के कुंडल और मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर न केवल अपराधी की जानकारी जुटाई बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में स्कूल से घर लौट रही सातवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण..
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी संजय पांडे विद्युत उपखंड चौखुटिया में उपकेंद्र अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बताया गया है कि बीते रोज उनकी पत्नी हेमा पांडे घर पर अकेली थी। गर्मी के कारण उन्होंने घर का दरवाजा खुला रखा था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक उनके घर पर घुस आया। इससे पहले कि हेमा कुछ समझ पाती युवक ने हेमा का गला पकड़ लिया और महिला के कानों के कुंडल और मोबाइल छीनकर जाने लगा। हेमा के विरोध करने पर उसने न केवल हेमा के साथ मारपीट की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने अपराधी युवक की जानकारी एकत्र करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अमित के रूप में की गई है। पुलिस विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही मामले की तहकीकात में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में भी बच्चा चोर गिरोह की दहशत, शक में पांच लोगों को भीड़ ने बनाया बंधक