Connect with us
Uttarakhand news: ACS Radha Raturi also farewell from CM office Uttarakhand.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: एसीएस राधा रतूड़ी की भी हुई CM कार्यालय से विदाई, अब मिला अतिरिक्त प्रभार

शासन ने किया बड़ा फेरबदल, कुमाऊं आयुक्त पद से हटाए गए अरविंद ह्यांकी, आईएएस राधा रतूड़ी (Radha RATURI) की भी हुई CM कार्यालय से विदाई..

प्रदेश के नए मुखिया के रूप में पुष्कर सिंह धामी के कार्यभार संभालते ही नौकरशाही में फेरबदल होने लगा है। बीते दिनों मुख्य सचिव के पद से ओमप्रकाश की विदाई के बाद आज उत्तराखण्ड शासन ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) के पद पर तैनात आईएएस राधा रतूड़ी (Radha RATURI) की विदाई भी कर दी। राज्य के पूर्व मुख्यसचिव ओमप्रकाश की तरह राधा रतूड़ी को भी शासन द्वारा न‌ई जिम्मेदारियां दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से तबादले के बाद अब आईएएस राधा रतूड़ी को उत्तराखड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल), उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अतिरिक्त शासन ने कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी को भी अपने पद से हटाते हुए कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर की जिम्मेदारी भी दी गई है। वहीं आईएएस अरूणेन्द्र सिंह चौहान से मुख्यमंत्री के अपर सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी हटा लिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सत्ता संभालते ही CM पुष्कर धामी ने IAS अधिकारी सुखबीर संधू को बनाया नया मुख्य सचिव

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!