एक बड़ा हादसा टला, हर कोई बता रहा बाबा का चमत्कार, यात्री बोले नीम करौली बाबा के आर्शीवाद से ही बची जान..
राज्य में सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची धाम के पास केमू की एक बस के एकाएक ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस पहाड़ी से टकराकर सामने से आ रही कार पर पलट गई। हादसे से सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। वो तो गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। वहां मौजूद हर शख्स जहां इसे नीम करौली बाबा का चमत्कार बता रहा था वहीं वाहन में सवार यात्री बाबा का धन्यवाद करते हुए यह कह रहे थे कि बाबा के आर्शीवाद से ही आज उन्हें नया जीवन मिला है। अन्यथा हादसा भीषण भी हो सकता था। जिसका अंजाम काफी भयावह होता। विदित हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी बाबा नीम करौरी ने बड़े़े-बड संकट टाले हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कैंची धाम में बारिश मचाई भारी तबाही , बाल बाल बचे पुजारी देखिए विडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज केमू की एक बस दस यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से रानीखेत जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस कैंची धाम के पास पहुंची तो एकाएक उसके ब्रेक फेल हो गए। जिस पर बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा दिया। पहाड़ी से टकराने के बाद केमू की बस हल्द्वानी की ओर जा रही कार के ऊपर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों में सवार 15 यात्री अपनी जान सांसत में पड़ा देख मदद की गुहार लगाने लगें। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस और कार से बाहर निकाला और उन्हें अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर भेजा। इस हादसे में घायल द्वाराहाट काफड़ा निवासी उमा जोशी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: पहाड़ में भयावह हादसा मलबे में धंसी कार, एक की मौत अन्य घायल