एसएसपी तृप्ति भट्ट(SSP Tripti Bhatt) को उत्कृष्ट कार्य के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से किया जाएगा सम्मानित
जैसे की हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं सम्मान चिन्ह से विभूषित किया जाता है। जिसके लिये वर्ष 2021 के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी तृप्ति भट्ट(SSP Tripti Bhatt) को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। स्मार्ट पुलिसिंग और मिशन हौसला के तहत कोविड काल में बेहतर कार्य करने और अवैध शराब तस्करी व ड्रग्स के खिलाफ सख्त अभियान चलाने पर उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। बताते चले की इससे पूर्व उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई अवार्ड मिल चुके हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत आईपीएस तृप्ति भट्ट जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था, विधि स्थापना, जन समस्या निराकरण तथा अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही में त्वरित निर्णय लेकर अभूतपूर्व पुलिस सेवा प्रदान करने के साथ ही एक जनप्रिय अधिकारी भी हैं। इन्ही सब विशिष्ट कार्यों हेतु “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” के लिये उनका नाम चयनित किया गया है।
गत वर्ष 18 दिसंबर को उन्होंने एसएसपी टिहरी का कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पूर्व उन्हें नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड 2018, स्कॉच अवार्ड 2019, फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 और फेम इंडिया मैगजीन टॉप-50 आईपीएस इन इंडिया अवार्ड मिल चुका है। टिहरी में उन्होंने हैलो टिहरी सेवा भी शुरू की है। इसके अतिरिक्त कोविड़-19 की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों एवं वंचितों की हर संभव सहायता के लिये “मिशन हौसला” प्रारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत टिहरी पुलिस ने 5000 से अधिक लोगों की मदद की। वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की मूल निवासी हैं। 18 दिसंबर को उन्होंने एसएसपी टिहरी गढ़वाल का कार्यभार ग्रहण किया था। तृप्ति भट्ट ने बहुत कम समय में पुलिस सेवा में अपनी एक विशेष पहचान बनाकर नाम कमाया है। बताते चले की जनपद टिहरी गढ़वाल से पूर्व बतौर अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक अर्द्ध कुम्भ-2016, पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून, पुलिस अधीक्षक चमोली तथा कमांडेंट एसडीआरएफ अपनी सेवा प्रदान कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड: तेज तर्रार दबंग लेडी IPS अफसर तृप्ति ने गाया ऐसा पहाड़ी गीत, दर्शक थिरकने को हुए मजबूर
वर्ष 2021 के 75वें स्वतंत्रता दिवस हेतु एसएसपी तृप्ति भट्ट के साथ-साथ श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोड़ा को माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, श्री सुनील नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, संचार मुख्यालय को सराहनीय सेवा के लिये (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, श्री सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक/ अपर पुलिस अधीक्षक, एटीसी हरिद्वार, श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार, हरिद्वार को विशिष्ठ कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु चयनित किया गया।