पहाड़ में भयावह हादसा, पहाड़ से गिरा भारी भरकम बोल्डर, बाईक सवार युवक की मौत, साथ में बैठा दोस्त हुआ घायल
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में तो मानसूनी सीजन के दौरान सड़क दुघर्टनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और जगह-जगह पहाड़ी से भरभराकर गिरते बोल्डरों की चपेट में आकर चालक-परिचालकों के साथ ही यात्रियों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाइवे पर एकाएक पहाड़ी से नीचे गिरे बोल्डर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गहरी खाई में समा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गम्भीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: अनियंत्रित होकर 100मीटर गहरी खाई में जा समाई कार, पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील के मंगल पड़ाव निवासी सौरभ सागर अपने दोस्त दोस्त पंकज गोस्वामी के साथ गुरुवार को अपनी बाइक वाहन संख्या यूके-04-एबी-3425 में सवार होकर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लेक्सी लगाने के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी के समीप पहुंची तो थुवा की पहाड़ी से एकाएक भारी भरकम बोल्डर बाइक पर आ गिरा। जिससे दोनों युवक बोल्डर के साथ ही खाई की ओर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को खाई से बाहर निकाला परंतु तब तक सौरभ की मौत हो चुकी थी जबकि पंकज गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसे पुलिस द्वारा 108 की मदद से सीएचसी गरमपानी भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। उधर दूसरी ओर हादसे की खबर से दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा पानी के टैंकर और स्कूटी की टक्कर, युवक की मौके पर मौत