उत्तराखण्ड: इन चार जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Published on

By
राज्य में मौसम (Weather) का कहर जारी है। आफ़त की बारिश (Rain) से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सभी जगह तबाही मची हुई है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. मौसम विभाग ने एक बार फिर आगामी तीन दिनों के लिए राज्य के कुमाऊं मंडल में भारी से बहुत भारी बारिश (Barish) का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि आगामी 30 अगस्त तक राज्य के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
जिसे देखते हुए इन सभी जिलों में मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट (alert) जारी कर दिया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग द्वारा यह भी बताया गया है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ों के संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान खिसकने, नदियों में अतिप्रवाह, मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की आशंका है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता से अत्यंत आपातकालीन परिस्थितियों में ही पहाड़ों में सफर करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: 24 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Uttarakhand Weather IMD Alert : प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की आशंका, चार जनपदों में...
Uttarakhand weather rain update : गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊँ मंडल तक बरसेंगे बदरा, भारी बारिश...
Uttarakhand heavy rain alert : प्रदेश में आज से आगामी 5 दिनों तक बदला रहेगा मौसम...
Uttarakhand monsoon entry date 2025 : उत्तराखंड मे जल्द पहुुंचेगा मानसून, 10 जून के बाद कभी...
Uttarakhand heavy rain alert: उत्तराखण्ड में आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 4 जिलों में...
Uttarakhand Rain News IMD: सही साबित हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमान, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में...