लगातार जारी मूसलाधार बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक उफान पर नदी नाले, हरिद्वार (Haridwar) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा नदी (Ganga River), हाई अलर्ट जारी…
राज्य में मानसून जमकर बरस रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक दुश्वारियां बढ़ने लगी है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते दिनों से पहाड़ में लगातार होती बारिश से नदियों के जलस्तर में भी खासी वृद्धि देखने को मिली है। जिस कारण राज्य की सभी नदियां उफान पर है। इसी कारण गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि देखने को मिली है। खासकर हरिद्वार (Haridwar) में तो गंगा नदी (Ganga River)का पानी खतरे के निशान से भी ऊपर पहुंच गया है। बताया गया है कि शनिवार सुबह से ही गंगा नदी का जलस्तर 293.05 मीटर पर चल रहा है जबकि वार्निंग लेवल 293 मीटर है। इतना ही नहीं बैराज की क्षमता मात्र 294 मीटर है। जिसको देखते हुए नदी के तटीय क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सड़क टूटने से मार्ग अवरुद्ध कुमाऊं मंडल में यात्रा करने के लिए करे इन वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग
बता दें कि गंगा नदी के अतिरिक्त हरिद्वार में अन्य सभी नदी नाले भी उफान पर है। जिससे जिले के कई ग्रामीण इलाकों में देहात के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। यही नहीं लालढांग मीठीबेरी में रवासन नदी का कटाव लगातार जारी है। जिससे कई गांवों में पानी भरने लगा है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश में भी गंगा और उसकी सहायक नदियां किस कदर उफान पर हैं इसका अंदाजा लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन क्षेत्र में घाटों से ऊपर होकर बह रही गंगा नदी को देखते हुए आसानी से लगाया जा सकता है। प्रशासन की ओर से आम जनता को नदी के तटीय क्षेत्रों में ना जाने की सलाह सुरक्षा के दृष्टिकोण से दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यहाँ भारी बारिश से उफनती नदी में बह गई 30 फीट सड़क, इन वैकल्पिक मार्गो का करें प्रयोग