Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Road Block

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखण्ड

नैनीताल

ज्योलिकोट के पास रोड क्षतिग्रस्त सारा ट्रेफिक नैनीताल में डायवर्ट ,इस नए रूट से जाएंगे वाहन

Uttarakhand Road Block सड़क का आधा हिस्सा टूटने से सड़क मार्ग को किया गया है डायवर्ट कुमाऊं मंडल में यात्रा करने के लिए करे इन वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग

Uttarakhand Road Block: कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक भारी बारिश का कहर जारी है। जहाँ एक ओर सभी नदी नाले उफान पर है वहीं दूसरी ओर भूस्खलन से अधिकतर सड़कें टूट चुकी है और यातायात मार्ग पूर्ण रूप से अवरूद्ध हैं। बता दें कि अत्यधिक वर्षा के कारण हल्द्वानी रोड (डॉन बॉस्को स्कूल) के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध किया गया है। जब तक सड़के पूर्ण रूप से नही खुलती तब तक वाहनों को उक्त मार्ग से यातायात न करने पर नैनीताल पुलिस ने भी सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ेउत्तराखंड: यहाँ भारी बारिश से उफनती नदी में बह गई 30 फीट सड़क, इन वैकल्पिक मार्गो का करें प्रयोग

बता दे की भारी बारिश के कारण ज्योलिकोट दो गांव के बीच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, अति आवश्यक काम होने पर ही पहाड़ों को सफर करें, इसके साथ ही इस डायवर्जन प्लान का उपयोग यातायात मार्ग के रुप में करे।
1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले माल/भारी/बड़े वाहनों को बाया कालाढूंगी से रामनगर से मोहन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
2- हल्द्वानी से चंपावत/ पिथौरागढ़ एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले माल/ भारी/ बड़े वाहनों को बाया टनकपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
3- हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले छोटे चार पहिया वाहनों को भीमताल भवाली से अपने गंतव्य को जाएंगे।
4- नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले छोटे (चार पहिया) वाहनों को भवाली, भीमताल के मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
5- बाजपुर/ रामनगर/ कालाढूंगी से नैनीताल को जाने वाले छोटे (चार पहिया) वाहनों को कालाढूंगी से मुंगोली होते हुए नैनीताल अपने गंतव्य को जाएंगे।

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND WEATHER

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top