Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: dr. Anjali Rawat of rishikesh Uttarakhand has been selected in Oxford University, UK.

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

शुभकामनाएँ: उत्तराखण्ड की अंजली रावत का ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुआ चयन

उतराखण्ड की अंजली रावत (Anjali Rawat) ने ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) में चयनित होकर बढ़ाया देश-प्रदेश का मान..

राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। देवभूमि की इन होनहार बेटियों ने न सिर्फ अपनी काबिलियत, मेहनत और लगन के दम पर न सिर्फ ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है बल्कि अपने सपनों को साकार कर माता-पिता के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत से ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट इन फिलोसोफी (D.Phil.-Law) कोर्स के लिए प्रवेश प्राप्त कर लिया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के तीर्थनगरी ऋषिकेश की रहने वाली अंजली रावत की, जिन्हें शैक्षणिक सत्र 2021-24 के लिए न सिर्फ आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला है बल्कि “डॉ. श्रीमती अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति” एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (विधि संकाय) द्वारा छात्रवृति भी प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें- नीदरलैंड की हेल्‍थ र‍िसर्च यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड की हिमानी बनीं असिस्‍टेंट प्रोफेसर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऋषिकेश की रहने वाली अंजली रावत ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट इन फिलोसोफी (D.Phil.-Law) कोर्स के लिए प्रवेश प्राप्त कर ऋषिकेश के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें कि इस अभूतपूर्व सफलता को प्राप्त करने वाली अंजली इससे पूर्व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ही शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बी.सी.एल.(LLM) एवं 2020-21 में मास्टर इन फिलोसोफी (M.Phil.-Law) की शिक्षा पूर्ण कर चुकी है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए भी उन्हें “डॉ. श्रीमती अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति” प्रदान की गयी थी| उनके पिता गोविन्द सिंह रावत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में बतौर उप-प्रबंधक(मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत हैं|
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली पल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन बनाए गए दीवान सिंह रावत

बताते चलें कि ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल, ऋषिकेश से वर्ष 2010 में ICSE बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा (विज्ञान वर्ग) उत्तीर्ण करने वाली अंजली ने इस दौरान ऋषिकेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके उपरांत उन्होंने CLAT प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर NALSAR, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से 5 वर्षीय B.A. LLB कोर्स में प्रवेश किया तथा वर्ष 2015 में 10 स्वर्ण पदकों के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की| इतना ही नहीं अंजलि ने वर्ष 2015-18 तक ICICI बैंक में प्रबंधक (लीगल) तथा वर्ष 2018-19 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के महामहिम जज के साथ जुडिशल क्लर्क के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।



यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हुआ गौरान्वित,अल्मोड़ा के डॉ. राजेश बने आईआईएससी बेंगलुरु में असिस्टेंट प्रोफेसर

यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top