Connect with us
Uttarakhand rain news alert for upcoming next two days.

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड मौसम विभाग का आगामी दो दिनो के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

पहाड़ों के साथ ही अब मैदानी इलाकों में भी होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया आगामी दो दिनों के लिए अलर्ट…

सितंबर माह समाप्त होने को है परन्तु इस बार अभी भी राज्य में मूसलाधार मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी मानसून की विदाई की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है। राजधानी देहरादून सहित राज्य के विभिन्न पर्वतीय हिस्सों में लगभग रोज ही मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है जिससे पहाड़ में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। असौज (आश्विन) माह शुरू होने के बाद से जहां पहाड़ों में घास कटाई जोर-शोर से शुरू हो गई है वहीं बारिश के कारण इसमें बार-बार खलल पड़ने से लोग काफी परेशान हैं इसका सबसे बड़ा कारण घास के जल्दी खराब होने का भय है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: मौसम विभाग ने इन पांच जिलों में जारी किया अलर्ट, 3 दिन भारी बारिश की आशंका

उधर इसके विपरित मैदानी इलाकों में धूप आग उगल रही है जिससे तापमान में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। अब मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश का‌ अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। मौसम विभाग का स्पष्ट कहना है कि अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में नहीं हुई मानसून की विदाई, 30 सितंबर तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!