दर्दनाक सड़क हादसे में दो व्यापारी भाईयों की मौके पर ही मौत, भांजा हुआ लापता…
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सामने आ रही है जहां गुरना मंदिर के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीसरा व्यक्ति अभी तक लापता बताया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राहत एवं बचाव टीम ने अभी तक दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गहरी खाई में जा समाई कार, शिक्षक दंपति और बेटे की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बीसाबजेड़ गांव निवासी नीरज सौन और उनके चचेरे भाई धीरज सौन व्यापारी थे। बताया गया है कि बीते रोज वह हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए निकले थे। उनके साथ कार में घिंघरानी निवासी उनका भांजा सुरेश भी था। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार गुरना मंदिर के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। अंधेरा होने के कारण सोमवार दोपहर तक हादसे का पता नहीं चल पाया। परिजनों की जानकारी पर वाहन की तलाश में जुटी पुलिस को गुरना के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव बरामद हुए। जबकि सुरेश का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों के मुताबिक नीरज सौन और सुरेश नगर में अपनी दुकानें चलाते हैं जबकि होटल मैनजमेंट कर चुका धीरज किसी होटल में तैनात था।