मृतका की मां सहित तीन अन्य लोग घायल, पुलिस कर रही फरार वाहन चालकों की तलाश…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आज राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से आ रही है जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार बीएड की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार मृतका की मां समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में जा समाई कार, दो भाईयों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील के कुंडेश्वरी निवासी प्रीति अपनी मां सुधा देवी के साथ ई रिक्शा में सवार होकर अपने घर की ओर आ रही थी। बताया गया है कि जैसे ही ई-रिक्शा महादेव नगर की नहर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने उसे भीषण टक्कर मार दी। जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार मृतका की मां सुधा देवी सहित दो अन्य लोग संजय व सरोज घायल हो गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन के साथ ही ई-रिक्शा चालक भी मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है।