आगामी दस दिन बंद रहेगा हल्द्वानी भीमताल मोटर मार्ग (Haldwani Bhimtal Motor Road), जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, पहाड़ जाने के लिए इस वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग…
बीते अक्टूबर माह आई दैवीय आपदा से प्रदेश को भारी नुक़सान हुआ है। कई राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही अनेक ग्रामीण सड़कों पर अभी भी यातायात व्यवस्था पूरी तरह संचालित नहीं हो पाई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग के साथ ही एनएच के कर्मचारी अधिकारी दिन रात मौके पर जुटे हुए हैं। जिस कारण कई मार्गों पर कुछ दिनों के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा रहा है। ऐसी ही एक खबर आज फिर सामने आ रही है जिसके अनुसार पहाड़ की लाइफलाइन माने जाने वाला हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग (Haldwani Bhimtal Motor Road) आगामी 18 नवंबर से 27 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान समस्त वाहन ज्योलीकोट व भवाली होते हुये गंतव्य को जायेंगे। यह भी पढ़ें- ज्योलिकोट के पास रोड क्षतिग्रस्त सारा ट्रेफिक नैनीताल में डायवर्ट ,इस नए रूट से जाएंगे वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी भीमताल मोटर मार्ग पर रानीबाग में पुराने पुल के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास पुल लोडिंग स्टील गर्डर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में लोनिवि भवाली अधिशासी अभियंता मदद मोहन पुंडीर का कहना है कि मार्ग के ऊपरी पहाड़ी का खुदान व कटान किया जाना है। जिस कारण मार्ग पर यातायात व्यवस्था को आगामी 18 नवंबर से 27 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिये हैं। इस दौरान अगर आप भी पहाड़ की यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए वैकल्पिक ज्योलिकोट भवाली मार्ग का उपयोग करना होगा।