कौसानी में गधेरे से बरामद हुआ विवाहित महिला का शव, बीते दस दिनों से थी लापता, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका..
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पारिवारिक कलह की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज फिर राज्य के बागेश्वर जिले से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गधेरे से एक विवाहित महिला का शव संदिग्धावस्था में बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के समक्ष पहुंचे मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। बाकायदा पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में लगातार बढ़ते जा रहे हैं अपराध, नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कौसानी के अमोली गांव निवासी दीपा देवी पत्नी जगदीश राम बीते नौ नवंबर से लापता थी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद दीपा के पति ने कौसानी थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया है कि बीते शाम अमोली गधेरे से कुछ ग्रामीणों ने सड़े-गले शव की दुर्गंध महसूस की, पास जाने पर उन्हें एक महिला का शव पत्थर से ढका हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जगदीश को बुलाकर जब शव की शिनाख्त कराई गई तो शव दीपा का ही निकला। जिस पर पुलिस ने मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दी। जिस पर मौर्चरी पहुंचे मृतका के भाई व मां ने दीपा की हत्या की आशंका जताते हुए संदेह व्यक्त किया। मृतका दीपा अपने पीछे मृतका की 18 साल की पुत्री व 16 साल का पुत्र को छोड़ गई है।