उत्तराखण्ड: मंदिर से पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन खाई में जा समाया, दो की मौत
Published on

By
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां कैलबकरिया मंदिर में पूजा कर घर वापस लौट रहे ग्रामीणों से भरे एक बोलेरो के एकाएक गहरी खाई में समा जाने से वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। अभी तक दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खाई में गिरी जीप, बीएड परीक्षा देकर लौट रही दो महिलाओं समेत एक युवती की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकास खंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। बताया गया है कि पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदारों के साथ ही कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से गए थे। पूजा संपन्न होने के बाद जैसे ही वह अपने घर को वापस आ रहे थे तो उनमें से एक बोलेरो वाहन संख्या बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में 18 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र लाल सिंह एवं 22 वर्षीय ममता पुत्री जगत राम की मौत हो गई जबकि वाहन चालक मुकेश पुत्र हरीश सिंह के साथ ही हयात राम पुत्र महर राम, तुलसी देवी पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा पुत्री संजय कुमार, राहलु पुत्र जगदीश राम, हेमा पुत्री बजीर राम गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकालकर लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: रामनगर मे दर्दनाक हादसा ट्रैक्टर में घुसी बाइक,दो की मौत,एक की हालत गंभीर
यूट्यूब पर जुड़िए–
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Tehri Garhwal car accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा चार लोगों की गई जिंदगी , परिजनों...
Srinagar car accident today: सड़क से नीचे खेतों में गिरी कार, अभी तक 3 शव बरामद,...
Sitarganj accident news : सितारगंज में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की गई जिंदगी,...
Uttarkashi max accident today : बड़कोट में सड़क हादसा, 80 मीटर गहरी खाई में गिरा बोलेरो...
Tehri Garhwal bus accident : ऋषिकेश से यमुनोत्री जा रही यात्रियों की बस की टैंकर से...
Uttarkashi Bus Accident Today : गंगोत्री हाईवे पर सड़क में पलटी मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों की...