उत्तराखण्ड: मंदिर से पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन खाई में जा समाया, दो की मौत
Published on
By
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां कैलबकरिया मंदिर में पूजा कर घर वापस लौट रहे ग्रामीणों से भरे एक बोलेरो के एकाएक गहरी खाई में समा जाने से वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। अभी तक दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खाई में गिरी जीप, बीएड परीक्षा देकर लौट रही दो महिलाओं समेत एक युवती की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकास खंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। बताया गया है कि पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदारों के साथ ही कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से गए थे। पूजा संपन्न होने के बाद जैसे ही वह अपने घर को वापस आ रहे थे तो उनमें से एक बोलेरो वाहन संख्या बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में 18 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र लाल सिंह एवं 22 वर्षीय ममता पुत्री जगत राम की मौत हो गई जबकि वाहन चालक मुकेश पुत्र हरीश सिंह के साथ ही हयात राम पुत्र महर राम, तुलसी देवी पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा पुत्री संजय कुमार, राहलु पुत्र जगदीश राम, हेमा पुत्री बजीर राम गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकालकर लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: रामनगर मे दर्दनाक हादसा ट्रैक्टर में घुसी बाइक,दो की मौत,एक की हालत गंभीर
यूट्यूब पर जुड़िए–
Nainital bus accident today: स्टीयरिंग लॉक होने से खाई की ओर लटकी बस, यात्रियों में मची...
Lalkuan accident news today : स्कूल जा रहे 7 वर्षीय मासूम की ट्रक की चपेट मे...
Dehradun car accident today: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित...
Haldwani bike accident today : ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा कि सड़क पर बाइक फिसलने...
Dehradun scooty accident today :देहरादून में डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई स्कूटी, गले में...
Rudrapur car accident today : शादी समारोह में शामिल होने गए युवकों की कार वापिस के...