ड्यूटी में जा रही नवनियुक्त शिक्षिका की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य के अल्मोड़ा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में नवनियुक्त शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। शिक्षाकर्मियों ने मृतक शिक्षिका के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब वह अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने कार्यस्थल जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी के एकाएक अनियंत्रित हो जाने से वह सड़क पर गिरकर एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, पुलिस प्रशासन की टीमें रवाना…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज के अंजनियां निवासी सरिता राणा पुत्री रामभरोसे को हाल ही में शिक्षा विभाग में नियुक्ति मिली थी। उसे अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग में नियुक्ति मिली थी। छः दिन पूर्व विद्यालय में ज्वाइनिंग देने के बाद वह अपने घर आ गई थी और रविवार को वह अपने घर से रिश्तेदार के साथ स्कूटी में अपने कार्यस्थल की ओर रवाना हुई थीं। बताया गया है कि पीछे से एक अन्य वाहन में शिक्षिका का भाई सामान लेकर आ रहा था। परंतु जैसे ही सरिता की स्कूटी चिनौनी के सक्ले के पास पहुंची तो विपरित दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर वाहन संख्या यूके07 सीबी-5168 ने स्कूटी पर टक्कर मार दी, जिससे सरिता असंतुलित होकर नीचे गिरकर डंपर के टायर की चपेट में आ गई। हादसे के बाद डंपर चालक फरार बताया गया है। पुलिस विभाग की टीम फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ सरिता को उसके परिजनों से हमेशा के लिए छीन लिया बल्कि उसके माता-पिता के सपनों को भी बूरी तरह चकनाचूर कर दिया।