उत्तराखंड: कुमाऊं मंडल के लिए अच्छी खबर, लालकुआँ(Lalkuan) से दिल्ली(Delhi) के लिए एक और ट्रेन(Train) हुई शुरू..
भारतीय रेलवे की ओर से उत्तराखंड वासियों के लिए एक बेहद सुखद खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार कुमाऊं मंडल से राजधानी दिल्ली(Delhi) की यात्रा करने वाले लोगों के लिए लालकुआं(Lalkuan) से एक ट्रेन(Train) फिर से संचालित की जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि रेलवे की ओर से इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। जी हां.. कोरोना काल से बंद चल रही लालकुआं से आनंद विहार के लिए हफ्ते में 2 दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। बताया गया है कि आगामी 2 दिसंबर से यह ट्रेन मंगलवार और बृहस्पतिवार को चलेगी। इस ट्रेन के संचालित होने से जहां दिल्ली जाने वाले कुमाऊं मंडल के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी वहीं उनका सफर भी काफी सुगम हो जाएगा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागेश्वर टनकपुर के बीच जल्द दोड़ेंगी ट्रेन, केंद्रीय रेल मंत्री से CM धामी ने की बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं से आनंद विहार के लिए सप्ताह में दो दिन संचालित होने वाली लालकुआं से 15059 द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः संचालन आगामी दो दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा। रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार लालकुआं से सुबह 4:25 चलेगी तथा रुद्रपुर सिडकुल हाट, गूलरभोज, बाजपुर एवं काशीपुर से होते हुए रात के 10: 40 मिनट पर आनंदविहार पहुंचेगी। इसी तरह 15060 आनंद विहार लालकुआं एक्सप्रेस दोपहर दिन में 2:15 मिनट पर आनंद विहार से निकलेगी जबकि रात्रि में 9:05 पर लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी। इतना ही नहीं 12 डिब्बों से संचालित होने वाली इस ट्रेन में एक वातानुकूलित कोच भी लगाया जाएगा।