Connect with us
Uttarakhand news: pushkar singh mehta from Bageshwar becomes assistant registrar in Pondicherry University.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पिता लगाते है चाय की ठेली, बेटा कड़ी मेहनत से बना यूनिवर्सिटी में सहायक रजिस्ट्रार

गौरवान्वित पल: कभड़ा गांव के पुष्कर सिंह मेहता का पांडिचेरी यूनिवर्सिटी में सहायक रजिस्ट्रार पद पर हुआ चयन, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम…

राज्य के प्रतिभाशाली युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। राज्य के अनेकों होनहार युवाओं की सफलता की कहानियां हमें आए दिन सुनाई देती है। इनमें से कुछ युवा तो ऐसे भी होते हैं जिन्होंने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति एवं कड़े संघर्षों के बावजूद ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। राज्य के ऐसे गरीब एवं होनहार युवाओं की सफलता की कहानियां न सिर्फ समूची देवभूमि को गौरवान्वित करती है बल्कि राज्य के साथ ही देश-विदेश के अन्य युवाओं को भी संघर्षों में हार ना मानने की प्रेरणा देती है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने परिवार की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने कड़ी मेहनत के दम पर पांडुचेरी यूनिवर्सिटी में सहायक रजिस्ट्रार का पद हासिल किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले पुष्कर सिंह मेहता की, जिनका चयन पांडुचेरी यूनिवर्सिटी में सहायक रजिस्ट्रार पद पर हो गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कमसाल गांव की सुमन बनी सहायक वन संरक्षक UKPSC परीक्षा में मिली बड़ी सफलता

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कभड़ा गांव निवासी पुष्कर सिंह मेहता का चयन पांडुचेरी यूनिवर्सिटी में सहायक रजिस्ट्रार पद पर हो गया है। बता दें कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त करने वाले पुष्कर के पिता दिल्ली में ठेली लगाकार अपनी आजीविका चलाते हैं। इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत पुष्कर ने न सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई जारी रखी बल्कि पिता के काम में भी हाथ बंटाया। बताते चलें कि बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे पुष्कर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ही पीएचडी भी की। पुष्कर की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। पुष्कर ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत को दिया है

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लाकडाउन के चलते पिता की फड़ हो गई थी बंद, बेटा कड़ी मेहनत से बना असिस्टेंट प्रोफ़ेसर
यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!