Connect with us
Uttarakhand news: tempo overturned on the middle of the road due to the collision of the roadways bus, the driver died in Dehradun Accident. Uttarakhand Dehradun Accident.

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड: रोडवेज बस की टक्कर से बीच सड़क पर पलटा टैंपो, चालक की मौत, सवारियां घायल

रोडवेज बस की टक्कर से बीच सड़क पर पलटा टैंपो, चालक की मौके पर ही मौत, विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा…

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां रोडवेज बस की टैंपो से भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे जहां टैंपो बीच सड़क में ही पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं टैंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अतिरिक्त टैंपो में बैठी सवारियां भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार हेतु हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि टैंपो चालक द्वारा बाइक सवार युवक को बचाने के प्रयास में यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। हादसे की खबर से मृतक चालक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से नौकरी ढूंढने गुजरात गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के डोईवाला के नांगल ज्वालापुर निवासी सागर पुत्र रोशनलाल टैंपो चलाते थे। बताया गया है कि सागर रोज की तरह बीते शुक्रवार को भी टैंपो में लालतप्पड़ से सवारियों को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी टैंपो जाखन पुल पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार युवक को बचाने के लिए सागर ने अपना टैंपो दाई तरफ मोड़ दिया लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे टैंपो चालक और सवारियों के साथ बीच सड़क पर पलट गया और सागर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रोडवेज चालक को मत वाहन हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: स्कूटी सवार इंटर के दो छात्रों को जीप ने मारी टक्कर, एक की मौके पर ही मौत

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!