Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: pawan singh rathore who went to Gujarat in search of a job from Bageshwar dies after being struck by a train.

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

उत्तराखंड: पहाड़ से नौकरी ढूंढने गुजरात गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

Bageshwar Uttarakhand: पवन पहाड़ से नौकरी ढूंढने गया था गुजरात ट्रेन से कटकर हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम…

उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि आज यहां का हर युवा अपना गांव ,और पहाड़ छोड़कर दूसरे राज्यो में दर दर भटकने को मजबूर हैं। ऐसे में बहुत बार प्रदेश के युवाओं से सम्बन्धित दुःखद खबरे सामने आती है। अभी एक ऐसी ही दुःखद खबर गुजरात से आ रही है जहाँ बागेश्वर (Bageshwar Uttarakhand) के युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल बागेश्वर के खर्ककानातोली गांव के पवन सिंह राठौर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, यह हादसा तब हुआ जब वह घर को वापस लौट रहा था। इस दौरान वह गोधरा स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया। इकलौते पुत्र की मौत से परिजन गहरे सदमे में डूबे हुए हैं। इसके साथ ही पूरा गांव मे भी इस घटना से शोक की लहर है। पवन अपने चारों बहनों में सबसे छोटा था। सभी बहनों की शादी हो चुकी थी। वहीं पवन के पिता खेती बाड़ी और मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बताया जा रहा है कि पवन की आँखे कुछ कमजोर थी तो उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र भी था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से दिल्ली होटल में काम करने गए युवक की करंट लगने से मौत, होटल स्वामी पर आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार खर्ककानातोली के खर्कू तोक निवासी पवन सिंह राठौर (22) पुत्र बलवंत सिंह राठौर करीब 22 दिन पहले रोजगार की तलाश में गुजरात गया था। दरअसल उसके गांव के कई लोग गुजरात में नौकरी करते थे। जिनकी मदद से वह भी गुजरात चला गया। बृहस्पतिवार की सुबह वह गुजरात से घर लौट रहा था। सुबह करीब चार बजे गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह पटरी के नीचे आ गया। मौके पर रेलवे पुलिस ने उसके ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह कोरंगा को फोन पर हादसे की सूचना दी। प्रहरी ने युवक के परिजनों को घटना के बारे में बताया। इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुनते ही बुजुर्ग पिता और माता गांवली देवी सदमे में पहुंच गए। ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह के अनुसार पवन इससे पहले जम्मू में कोल्ड स्टोरेज में कार्य करता था। अभी वह युवक जम्मू से सीधे गुजरात गया था और गांव के युवाओं के साथ घर लौट रहा था। बता दें कि हादसे के बाद परिजनों की सहमति से युवक के पार्थिव शरीर का गोधरा में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कमल पहाड़ से नासिक गया था नौकरी करने नदी में डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम

यूट्यूब पर जुड़िए

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top