पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों की कार खाई में समाई, गांव में पसरा मातम…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां एक अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत घर वापस लौट रहे थे। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से बहन के घर आए दो दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओडाबासकोट गांव निवासी छः लोग, बेतालघाट से एक शादी समारोह में शामिल होकर अल्टो कार से घर वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार घिरोली के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला लेकिन तब तक कार में सवार लीला देवी पत्नी श्रीराम की मौत हो चुकी थी। जबकि कार में सवार त्रिलोक चंद्र पुत्र श्रीराम, तुलसी देवी, पीयूष पुत्र त्रिलोक चंद्र, दीपा देवी पत्नी बालम चंद्र और पूजा पुत्री श्रीराम घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में भर्ती कराया गया जहां से उन सभी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।