Connect with us
Uttarakhand news: death of two friends Lokesh and Manish who came to sister's house from almora due train accident.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ से बहन के घर आए दो दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

Uttarakhand train accident: सेल्फी लेने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, खबर से मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…

राज्य के उधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी ले रहे दो युवक ट्रेन की चपेट में आ ग‌ए। इस दर्दनाक हादसे (Uttarakhand train accident) में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बताया गया है कि दोनों युवक मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे। जिनकी पहचान लोकेश लोहनी पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी और मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- देहरादून: बेटी की सगाई की खरीददारी करने जा रहे परिवार की कार मोदी रैली की बस से भिड़ी, तीन की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के लोकेश लोहनी पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी, जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा निवासी अपने दोस्त मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम के साथ बीते शुक्रवार को रूद्रपुर के शांति विहार कालोनी निवासी अपनी बहन लक्ष्मी के घर आया था। बताया गया है कि बीती रात खाना खाने के बाद दोनों दोस्त आसपास टहलने गए थे, इसी दौरान जब वह रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे तो एकाएक काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। इससे पहले कि दोनों दोस्त संभल पाते ट्रेन उनके ऊपर से गुजर ग‌ई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से दोनों के शव काफी दूर जा गिरे। बता दें कि लोकेश की बहन लक्ष्मी 31वीं वाहिनी पीएसी में महिला कांस्टेबल है। लोकेश और मनीष भाई-बहनों में सबसे छोटे थे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छुट्टी लेकर घर आ रहे कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की ट्रेन में मौत, पहाड़ में मचा कोहराम

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!