Almora Delhi Roadways Bus: उत्तराखंड रोडवेज जूझ रहा है चालकों की कमी से यात्री को करना पड़ रहा है भारी परेशानी का सामना
उत्तराखंड रोडवेज आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्ख़ियों में रहता ही है कभी फास्टैग में पैसे नहीं रहते तो कभी चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाते। लेकिन अब हालात और भी जर्जर हो गए कयोंकि रोडवेज (Roadways Bus) के पास गाड़ी चलाने लिए चालक ही नहीं है। चालकों की कमी के कारण कई रूटों पर बसों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा(Almora) में बस चालकों की कमी होने के कारण कई रूटों पर बसों का संचालन बंद रहा जिससे यात्रियों को बीते रविवार भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, बेतालघाट-दिल्ली ,बागेश्वर-बरेली, धरमघर-दिल्ली (Delhi) और बागेश्वर-देहरादून मार्ग में बस सेवा ठप रहीं। जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड में यात्री काफी लंबे समय तक इंतजार करते रहे और फजीहत होने के बाद दूसरी गाड़ियां बुक करके अपने गंतव्य स्थान पर गए। रोडवेज डिपो को भी बसों का नियमित रूप से संचालन ना होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: फास्टैग मामले के बाद फिर से रोडवेज ने लगाई निगम को लाखों की चपत
बताते चलें कि रोडवेज डिपो अल्मोड़ा चालकों की कमी से लम्बे समय से जुझ रहा है। जिसकी वजह से आए दिन तीन से चार मार्गों में बसों का संचालन बाधित हो रहा है। चालकों की कमी से लंबे समय से टकनपुर को बस सेवा बाधित है। इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री कई घंटो घंटो तक बस अड्डे पर ही गाड़ी का इंतजार करते रह जाते हैं। डिपो कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार रविवार को भी छह मार्गों में बस सेवा ठप रहीं।