Connect with us
CDS Bipin Rawat merged into Panchtatva with wife Madhulika Rawat. daughters lit fire to parents on the same pyre.

Uttarakhand Martyr

पत्नी संग पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, एक ही चिता पर बेटियों ने दी माता-पिता को मुखाग्नि

भारत माता की जय, सीडीएस बिपिन रावत अमर रहे के नारों से गूंजायमान हुई दिल्ली की धरती, हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब ने दी वीर सपूत को नम आंखों से विदाई..

पहली गोली भले ही हमारी ही नहीं होगी, लेकिन उसके बाद हम गोलियों की गिनती नहीं करेंगे। कुछ इस तरह दुश्मन को ललकारने में पीछे नहीं रहने वाले एवं देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत अपनी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के साथ शुक्रवार को सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए। वह अब बस हमारी यादों के झरोखों में रहेंगे। देश के गणमान्य व्यक्तियों और आम नागरिकों की ओर से श्रृद्धासुमन अर्पित किए जाने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी बेटी कृतिका व तारिणी ने जनरल बिपिन रावत व मधुलिका रावत की चिता को मुखाग्नि दी। यही नहीं इस दौरान जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शव भी एक साथ ही चिता पर रखे गए थे।
यह भी पढ़ें- CDS बिपिन रावत की शहादत से शोकाकुल है दुनिया, जानिए विभिन्न देशों की प्रतिक्रियाएं

गौरतलब है कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। बीते रोज इन सभी का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा था। जहां आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को कामराज मार्ग स्थित जनरल रावत के आवास पहुंचाया गया। जिसके बाद दोपहर करीब सवा दो बजे पत्नी समेत जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा शुरू हुई। बता दें कि जनरल रावत को सर्वोच्च सम्मान देते हुए उनका पार्थिव शरीर गन कैरेज पर बरार स्क्वायर तक लाया गया। गन कैरेज के आगे व पीछे तीनों सेना के 99-99 जवान साथ चल रहे थे। जिसके पीछे हजारों की संख्या में चल रहा लोगों का विशाल जनसैलाब मां भारती के इस वीर सपूत को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा था। इस दौरान सारा मार्ग भारत माता की जय, जनरल रावत अमर रहे के नारों से गूंजायमान हो उठा। अंतिम संस्कार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कई पूर्व सेना अध्यक्ष, फ्रांस, बांग्लादेश, भूटान के अलावा अन्य देशों के अधिकारी के साथ ही सेना के आठ सौ जवानों ने अपनी मौजूदगी के देश के इस वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित‌ की‌।

यह भी पढ़ें- पत्नी मधुलिका ने हर कदम पर दिया सीडीएस बिपिन रावत का साथ, पति के साथ ही हुई चिरनिंद्रा में लीन

More in Uttarakhand Martyr

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!