सीडीएस जनरल बिपिन रावत(Bipin Rawat) की भतीजी बांधवी सिंह(Bandhvi Singh) ने आठ गोल्ड मेडल जीते, खेल संपन्न होने के बाद फूफा और बुआ की निधन की खबर
जहां एक और पूरा देश सीडीएस बिपिन रावत(Bipin Rawat) एवं मधुलिका रावत के निधन से शोक में डूबा हुआ है वही सीडीएस रावत की भतीजी ने शूटिंग में नेशनल चैंपियन बनकर संपूर्ण देश को गौरवान्वित किया है। बता दें कि बांधवी सिंह(Bandhvi Singh) को बुआ फूफा जी की मौत की खबर तक नहीं थी। उनको उनको दुर्घटना की जानकारी नहीं दी गई थी खेल संपन्न होने के बाद उनको बुआ मधुलिका रावत एवं फूफा सीडीएस रावत की मौत की जानकारी मिली जिसके बाद से वह अपने आप को रोक नहीं पाई। खेल विभाग एवं सेना की मदद से दिल्ली भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांधवी सिंह भोपाल स्थित शूटिंग अकादमी की छात्रा हैं। बता दें कि वह सीडीएस रावत की सगी भतीजी है। नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बांधवी सिंह ने आठ गोल्ड मेडल जीते हैं। बांधवी सिंह को अपनी बुआ एवं फूफा के निधन की जानकारी गुरुवार तक नहीं दी गई थी। चैंपियनशिप खेल रहे खिलाड़ियों के पास तैयारी के दौरान फोन नहीं होता इसलिए इस बात की जानकारी से बांधवी सिंह वंचित रही। खेल संपन्न होने के बाद बांधवी को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई घटना की जानकारी मिलते ही बांधवी सिंह भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। खेल विभाग एवं सेना की मदद से बांधवी सिंह को दिल्ली तक पहुंचाया गया। जिसके बाद वह अपने बुआ फूफा की अंतिम संस्कार में शामिल हो सकी और उन्होंने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते हुए गोल्ड मेडल को अपने बुआ और फूफा जी को अर्पित किया।बांधवी ने चार मेडल टीम में और चार मेडल व्यक्तिगत स्पर्धा में जीते हैं। बांधवी सीनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन बनी हैं। साथ ही जूनियर में भी नेशनल रेकॉर्ड बनाया है।