दुखद: गौशाला में लगी आग ने पांच साल की मासूम को लिया अपने आगोश में, मौके पर ही मौत, घटना में एक बछड़े की भी मौत..
राज्य के चम्पावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां लधियाघटी क्षेत्र में गौशाला में लगी आग में जलकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया गया है कि बच्ची खेलते हुए गौशाला में गई थी। इसी बीच गौशाला में आग लग गई और बच्ची उसमें फंस गई। जब तक उसे बचाने के लिए ग्रामीण व पुलिस कर्मी पहुंचे तब तक आग की लपटों ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया था अनहोनी हो चुकी थी। हादसे की खबर से जहां मृतक मासूम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: खाना बनाते समय एकाएक घर में आग लगने से पिता-पुत्र की मौत, मां हुई बेसुध
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के ग्राम कुलियाल गांव के सरपंच बलवंत सिंह के गौशाला में एकाएक आग लग गई। बताया गया है कि उसी आग में बलवंत की पांच साल की मासूम बेटी प्रियांशी फंस गई। आग की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक घटना के समय प्रियांशी अपने कुछ साथियों के साथ खेल रही थी। इसी बीच गौशाला में आग लग गई और वह गौशाला के अंदर फंस गई। बाहर ना सकने के कारण वह आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें उठती देख परिजन व ग्रामीण जब गौशाला के पास पहुंचे, तब तक बच्ची बुरी तरह झुलसकर दम तोड़ चुकी थी। इतना ही नहीं आग में एक बछड़े की भी मौत हो गई।