Uttarakhand Highcourt Nainital: उत्तराखंड हाई कोर्ट हो सकता है पंतनगर और हल्द्वानी में शिफ्ट, जमीन तलाशनी हुई शुरू
नैनीताल(Nainital) जो कि चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है और बीच में ताल की खूबसूरती देखते ही बनती है लेकिन यहां पर जगह बहुत कम होने की वजह से बहुत बार पर्यटकों को भी अपने वाहन खड़े करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जगह की कुछ ऐसी ही किल्लत झेल रहा है उत्तराखंड(Uttarakhand) का हाईकोर्ट भी। बता दें कि नैनीताल से हाई कोर्ट को पंतनगर या फिर हल्द्वानी शिफ्ट करने की खबरें सूत्रों से मिल रही हैं। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने राज्य सरकार से इसके लिए समुचित जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। दरअसल समस्या यह है कि हाईकोर्ट(Highcourt) के लिए जितनी जगह की आवश्यकता है वह नैनीताल में उपलब्ध नहीं है हालात कुछ ऐसे हैं कि वकीलों को चेंबर बनाने तक के लिए जमीन नहीं है। यह की पढ़िए: उत्तराखंड किरायेदारी अधिनियम हुआ पास, नहीं बढ़ा सकेंगे कोई मकान मालिक मनमाना किराया
बुधवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार हाईकोर्ट शिफ्टिंग के लिए सहमत है लेकिन सिर्फ इस शर्त पर होगा यदि एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन के आस-पास ही जमीन मिलती है। लेकिन अब कुल मिलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही इस पर अंतिम निर्णय लेना है। बता दें कि त्रिवेंद्र रावत सरकार में उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने के लिए हाईकोर्ट भवन के लिए हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में जमीन देखी गई थी। जिसके संदर्भ में वन विभाग को शासन से 50 एकड़ जमीन देने के लिए पत्र भेजा गया है।