Almora Kemu Bus: अल्मोड़ा पुलिस ने केमू बस के चालक को पकड़ा नशे में धुत यात्रियों को भेजना पड़ा छोटी गाड़ी से
उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। लगभग रोज ही राज्य की किसी ना किसी हिस्से से सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है बावजूद इसके वाहन चालकों द्वारा गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा है। राज्य में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं के कारणों पर गौर किया जाए तो सर्वाधिक हादसे वाहन चालकों की गलती के कारण ही होते हैं। जिनमें नशे में गाड़ी चलाना, ओवरलोडिंग, ग़लत जगह ओवरटेकिंग, ओवरस्पीडिंग आदि शामिल हैं। आज फिर राज्य के अल्मोड़ा(Almora) जिले से ऐसी ही खबर सामने आ रही है जहां अल्मोड़ा पुलिस ने शराब के नशे मे वाहन चलाने पर न केवल केमू बस(Kemu Bus) सीज कर दिया बल्कि बस चालक को भी हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि इस बस में करीब बीस यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड रोडवेज बस के चालक ने शराब के नशे में कार से कर दी भयानक भिड़ंत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हल्द्वानी से केमू बस वाहन संख्या UK02 PA 0047 बागेश्वर जा रही थी। बताया गया है कि बस में 20 लोग सवार थे। अल्मोड़ा जिले के लोधिया में जैसे ही पुलिस द्वारा चैकिंग की गई तो बस चालक मनोज द्विवेदी पुत्र नरेश कुमार द्विवेदी निवासी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास, दमुवाडूंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल को शराब के नशे में धुत मिला। जिस पर पुलिस ने 20 सवारियों की जान जोखिम में डालने के अपराध में न केवल चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया बल्कि बस को सीज करने के साथ ही चालक के विरूद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन में सवार यात्रियों की सुविधा हेतु टैक्सी यूनियन से वार्ता कर 03 टैक्सी गाड़ियों की व्यवस्था कर सकुशल उनके गंतव्य को रवाना भी किया गया।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: पहाड़ से दिल्ली जा रही बस का ड्राइवर मिला नशे में धुत, 29 यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ी