Uttarakhand Internet Service: उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में गोवंश का शव मिलने से तनाव का माहौल, इंटरनेट सेवा 24 घंटे बंद, DM ने जारी किए आदेश…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां डीएम युगल किशोर पंत ने जिले के रूद्रपुर शहर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट व्यवस्था को बंद करने के आदेश नेटवर्क प्रदाता कंपनियों को जारी कर दिए गए हैं। बताया गया है कि डीएम ने अपने आदेश में जिले में कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखने का हवाला दिया है। जिलाधिकारी ने यह कदम रवींद्रनगर में हुई गोवंश पशु हत्या के बाद भड़के जनाक्रोश को देखते हुए उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को भी सर्तक रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी शहर में लगे टावरों के कनेक्शन काटने के मौखिक आदेश भी दे दिए हैं। जिससे इंटरनेट के साथ ही काल कनेक्ट होने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
(Uttarakhand Internet Service) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी का 2001 बैच के पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी सौगात
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के रवीन्द्रनगर में सोमवार को बारात घर के सामने खाली प्लाट से गोवंश के शव के टुकड़े बरामद हुए। गोवंश की हत्या की खबर मिलते ही मौके पर हिंदुवादी संगठनों का जमावड़ा लग गया। बताया गया है कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस विभाग की टीम जब मृतक गोवंश को ले जाने की कोशिश करने लगे तो लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिससे हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। तनाव बढ़ने की खबर मिलते ही जिले के एएसपी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे और उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में आवास विकास चौकी इंचार्ज गोविंद अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले को थमता हुआ न देखते हुए अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और जिलाधिकारी ने पूरे रूद्रपुर शहर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।