Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के स्कूलों में अब इस तरह होगी पढ़ाई, सरकार ने बनाए नए नियम, अच्छे से पढ़ लीजिए

लगातार बढ़ते कोरोना के कारण बंद पड़े कक्षा 1 से बारहवीं तक के उत्तराखण्ड के स्कूलों में होने वाली पढाई के संबंध में एक नया अपडेट सामने आ रहा है। जी हां… उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी स्कूलों के लिए आनलाइन पढ़ाई के संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दी है। मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक की ओर जारी गाइडलाइंस में जहां विद्यालयों से आनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने की बात कही गई है वहीं शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाई के लिए प्रत्येक विषय की शिक्षण के लिये समय सारणी एवं विषयवस्तु तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं शिक्षकों के द्वारा तैयार की गई समय सारणी एवं विषयवस्तु की जानकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा विकासखंड स्तर पर शिक्षा विभाग को भी प्रेषित की जाएगी। विद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई सुचारु रूप से हो रही है या नहीं इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी गई है। विदित हो कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के सभी स्कूल बीते सात सितंबर से अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल आगे भी रहेंगे बंद, आदेश हुआ जारी

विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक द्वारा गाइडलाइंस में कहीं गई है ये बातें:-
1) जनपद के सभी विद्यालयों में ऑन लाइन शिक्षण के सुचारू रूप से क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी की होगी।
2) शिक्षकों द्वारा प्रत्येक विषय हेतु ऑन लाइन शिक्षण के लिये समय-सारणी तैयार की जाएगी।
अच्छे से पढ़ लीजिए आप भी नियम
Uttarakhand School guidelines

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!