Tehri bus Accident: ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी जीएमओयू की बस, कई यात्री घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। आज एक बार फिर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां यात्रियों से भरी एक बस बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया गया है कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है। अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यह बस हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है।
(Tehri bus Accident) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गहरी खाई में जा गिरी कार चालक की मौके पर ही मौत करना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जीएमओयू की एक बस रोज की तरह ऋषिकेश से पौड़ी जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस देवप्रयाग थाना क्षेत्र में पौड़ी तिराहे के पास पहुंची तो एकाएक बस के ब्रेक फेल हो गए जिससे बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बता दें कि हादसे के वक्त बस में करीब 22-23 यात्री सवार थे। जिनमें से पांच-सात यात्री घायल हो गए। घायलों में विनोद कुमार पुत्र मस्तराम निवासी धनाल्ग, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), बंशीलाल पुत्र मायाराम निवासी ग्राम खरसाड़ा, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), अंकुश पुत्र गोपाल सिंह निवासी पौड़ी,, सवीना पुत्री दिलबर सिंह निवासी ऋषिकेश और सुरजी देवी निवासी ऋषिकेश शामिल है।