NEERJA UPRETI ZEE TV: जी टीवी पर छाई पिथौरागढ़ की नीरजा, बेहतरीन गायिकी से दर्शकों के साथ ही जजों को भी कर रही है मंत्रमुग्ध….
राज्य की प्रतिभाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। जहां एक ओर राज्य के बेटे हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं वहीं राज्य की होनहार बेटियां भी अपना परचम लहराकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर रही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो संगीत की दुनिया में अपने सुरों का जादू बिखेरकर देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ा रही हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली नीरजा उप्रेती की, जो इन दिनों जी टीवी के सिगिग रिएलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत’ में प्रतिभाग कर अपनी गायिकी का लोहा मनवा रही हैं। नीरजा की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जनपद में भी खुशी की लहर है।
(NEERJA UPRETI ZEE TV)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित, कोट गांव के सचिन इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो के लिए चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती इन दिनों जी टीवी के सिगिग रिएलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत में छाई हुई है। बता दें कि जी टीवी पर यह रियलिटी शो आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा केवल भक्ति गीतों को ही प्रस्तुत किया जा रहा है। शो को जहां प्रसिद्ध अभिनेता रविकिशन होस्ट कर रहे हैं वहीं प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर व मशहूर कवि कुमार विश्वास जज की भूमिका में हैं। नीरजा की बेहतरीन गायिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शो के जज उनकी तारीफों करते नहीं थक रहे हैं। बताते चलें कि अपनी बड़ी बहन एवं बड़ी बहन दूरदर्शन/आकाशवाणी की अधिकृत गायिका ज्योति उप्रेती से गायिकी की बारिकियां सीखने वाली नीरजा काफी समय पूर्व से उत्तराखण्ड की विलुप्तप्राय संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं। नीरजा ने ज्योति के साथ मिलकर फेसबुक पेज व यू ट्यूब पर अपना चैनल बनाया है, जहां वह गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति एवं सभ्यता का प्रचार-प्रसार करती है।
(NEERJA UPRETI ZEE TV)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब छोटे पर्दे पर दिखेंगी सोरघाटी की अंजलि, सोनी टीवी पर प्रसारित होगा सीरियल