Connect with us
Uttarakhand: the house was destroyed by fire in almora, six-month-old innocent died on this incident.

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह हादसा, आग लगने से मकान हुआ खाक, छः माह की मासूम की भी मौत

Fire In Almora: मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम, मां का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम…

राज्य के अल्मोड़ा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां सिद्धि तोक गांव में एक मकान में आग लगने से 6 माह की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। घटना से जहां मासूम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। आग लगने का कारण सिलिंडर में रिसाव होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस अग्निकांड में घर के अंदर रखे लगभग एक लाख से अधिक रूपए के कीमती सामान के राख होने का अनुमान लगाया गया है।
(Fire In Almora)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी मैक्स, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक के खेती ग्राम सभा के सिद्धि तोक गांव निवासी गोपाल राम पुत्र मोहन राम के घर में एकाएक आग लग गई। परिजनों को जब तक आग लगने की खबर मिली तब तक विकराल रूप लेकर घर के अधिकांश हिस्से को राख के ढेर में बदल दिया था। बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी उस समय गोपाल की 6 माह की बच्ची प्रियंका उर्फ पल्लवी घर में सो रही थी जबकि उसकी पत्नी बाथरूम में नहाने गई थी। जब वह बाहर आई तो घर में आग लगी देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में चीख पुकार मचाकर उसने अन्य ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर तो बमुश्किल काबू पा लिया परन्तु वे प्रियंका को नहीं बचा सके। घटना से प्रियंका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Fire In Almora)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में फिर काल बनी आग, दम घुटने से महिला की मौत, दो बच्चों के सर से उठा मां का साया

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!