Connect with us
Uttarakhand news: CM Dhami gave Akshay Kumar a pahadi topi, will become the brand ambassador of Uttarakhand

उत्तराखण्ड

विडियो: CM धामी ने अक्षय कुमार को पहनाई पहाड़ी टोपी, बनेंगे उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर

Uttarakhand brand ambassador Akshay: सीएम धामी से मिलने पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, ब्रह्मकमल अंकित पहाड़ी टोपी पहनकर हुए गदगद..

मसूरी की हसीन वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे सुप्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार जहां एक ओर अपनी पूरी टीम के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं अब अक्षय कुमार उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर भी बनने जा रहे हैं। बताया गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अक्षय को यह आफर दिया गया था जिसे इस मशहूर अभिनेता ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि सोमवार सुबह अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे। देहरादून में सीएम आवास पर मुलाकात के दौरान दोनों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय को पहाड़ी टोपी भी पहनाई। जिसमें ब्रह्मकमल भी अंकित था। यह वहीं पहाड़ी टोपी है जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहना था।
(Uttarakhand brand ambassador Akshay)
यह भी पढ़ें- अपनी फिल्म के लिए अक्षय कुमार पहुंचेगे उत्तराखंड की वादियों में, इन जगहों पर होगी शूटिंग

विदित हो कि निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन रीमेक की शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड में हो रही है। जिसके लिए अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री रकुल प्रीत सहित उनकी पूरी टीम मसूरी पहुंची है।
(Uttarakhand brand ambassador Akshay)

यह भी पढ़ें– राजधानी की ‘पैडवुमैन’-अक्षय कुमार की फिल्म से प्रभावित होकर पहाड़ की बेटियाँ नौकरी छोड़कर ‘पैडवुमैन’ बन गईं

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!