Uttarakhand bolero accident Pithoragarh: दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज फिर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक बोलेरो जीप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो में सवार दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Uttarakhand bolero accident Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ी रूट पर भयावह हादसा, रोडवेज की बस जा भिड़ी ट्रक से यात्रियों में मची चीख पुकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मुवानी से स्याल्बे की ओर जा रही एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-05-टीए-1476 जैसे ही मुवानी-चौबाटी सड़क मार्ग पर मुंगरौली के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिससे स्याल्बे निवासी वाहन चालक नरेंद्र पानू पुत्र किशन सिंह पानू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार त्रिलोक सिंह पुत्र खड़क सिंह और धीरेंद्र सिंह पुत्र भवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
(Uttarakhand bolero accident Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बर्फ में फिसली कार, असम राइफल्स के हवलदार की मौत, पुत्र गंभीर घायल