Uttarakhand Car Accident Champawat: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मासूम बच्चे के जन्मदिन में शामिल होकर लौट रहे लोगों की कार खाई में समाई, दो की मौके पर ही मौत, मृतकों में बर्थडे ब्वॉय के पिता भी शामिल, परिजनों में मचा कोहराम..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसों की दुखद खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां पाटी तहसील क्षेत्र में गुरुवार को एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग जन्मदिन समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मृतकों में मासूम बर्थडे ब्वॉय के पिता भी शामिल हैं। मृतकों की उम्र महज 26 एवं 30 वर्ष बताई गई है।
(Uttarakhand Car Accident Champawat )
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई बोलेरो, चालक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के पाटी तहसील क्षेत्र निवासी डूंगर सिंह के पुत्र का बीते बुधवार को जन्मदिन था। परिजनों ने बेटे का जन्मदिवस बड़े धूम-धाम से मनाया। जिसके लिए आस-पास के गांवों से उनके रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल होने आए हुए थे। बताया गया है कि गुरुवार को डूंगर सिंह घर पर आए मेहमानों को छोड़ने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी कार वाहन संख्या यूके-04-टीए-9009 जैसे ही रैंगल बैंड के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे डूंगर सिंह पुत्र गणेश सिंह एवं होशियार सिंह पुत्र महा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार प्रकाश सिंह पुत्र गणेश सिंह व मदन सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी नारियाल टाक ढरोंज गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं बीते दिवस ही जन्मदिन मनाने वाले मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया भी उठ गया है।
(Uttarakhand Car Accident Champawat)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ी रूट पर भयावह हादसा, रोडवेज की बस जा भिड़ी ट्रक से यात्रियों में मची चीख पुकार