Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Haldwani Police released traffic diversion plan, will be implemented from tomorrow.

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

हल्द्वानी पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक प्लान, कल से होगा लागू, निकलने से पहले जरूर देख लें

Haldwani traffic diversion plan: विधानसभा चुनाव में शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक डाइवर्ट प्लान, कल से होगा लागू…

हल्द्वानी में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है ‌। बताया गया है कि यातायात पुलिस द्वारा जारी यह डायवर्सन प्लान सोमवार 13 फरवरी से चुनाव के दूसरे दिन यानी 15 फरवरी तक जारी रहेगा। चुनावी ड्यूटी में कार्यरत सरकारी अधिकारियों द्वारा भी ईवीएम मशीन लाने और ले जाने के लिए इसी ट्रैफिक प्लान का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रोडवेज, केमू, जीएम‌ओयू सहित निजी वाहन लगे चुनावी ड्यूटी में, यात्री हो रहे परेशान

आइए डालते हैं न‌ए ट्रेफिक प्लान पर एक नजर:-

1- नैनीताल एवं भीमताल विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहन एम0बी0 इन्टर कॉलेज मैदान में पार्क होंगे और यही से सरस्वती रेस्टोरेंट, महारानी होटल तिराहा से नैनीताल रोड से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तव्य की ओर रवाना होंगे।
2- रामनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहन महिला डिग्री कॉलेज, नवाबी रोड के एक तरफ नवाबी रोड तिराहा में पार्क होंगे तथा नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगे।
3- कालाढूंगी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहन डिग्री कॉलेज गेट से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड में मुख्य मार्ग के एक तरफ पार्क होंगे तथा हाईडिल तिराहे से पनचक्की से चम्बलपुल से लालडॉट, कालाढूंगी रोड होते हुए अपने गन्तव्य स्थान की ओर रवाना होंगे।
4- हल्द्वानी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहन नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहे से तिकोनिया तक पार्क होंगे तथा यही से अपने-आपने चुनावी बूथों की ओर जायेंगे।
5- लालकुऑ विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों परख इमेंजिंग के सामने खाली प्लाट तथा ठण्डी सड़क पार्क होंगे तथा तिकोनिया से अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे।
6) निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी गणों के चौपहिया वाहन खालसा इण्टर कॉलेज तथा वीर शिवा स्कूल में पार्क होंगे जबकि दोपहिया वाहन क्वीन्स मैरी स्कूल में पार्क होंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रोडवेज, केमू, जीएम‌ओयू सहित निजी वाहन लगे चुनावी ड्यूटी में, यात्री हो रहे परेशान

आमजनता के लिए डायवर्सन प्लान:-

1- काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आने वाले वाहनों को कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहे से पनचक्की की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
2- भारी वाहन नारीमन से गौलापार, तीनपानी गौला बाईपास रोड की ओर व कॉलटैक्स से पनचक्की तिराहे की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
3- रामपुर रोड से आने वाले वाहन शीतल होटल से बरेली रोड तीनपानी से डायवर्ट कर काठगोदाम को जायेंगे।
4- बरेली रोड के वाहन तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम को जायेंगे।
5- दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक सामान्य वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबन्धित क्षेत्र रहेगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर खुलकर बोले CM धामी, किया ये बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top