Railway food facility train: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर शुरू की सफर के दौरान खाने की सुविधा, 14 फरवरी से मिलेगा यात्रियों को लाभ..
रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जिसके अनुसार अब ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को आईआरटीसी के द्वारा गरमा-गरम लजीज खाना मुहैया कराया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा सभी ट्रेनों में खाने की सुविधा मुहैया कराने को लेकर आदेश जारी करने के बाद यह सुविधा शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि सोमवार 14 फरवरी से उत्तराखंड के साथ ही समूचे देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लग जाएगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे बोर्ड द्वारा इस सुविधा को समाप्त कर दिया गया था, लेकिन बाद में यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए बोर्ड ने रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों, शताब्दी राजधानी, तथा दुरंतो जैसी ट्रेनों में खानपान की सुविधा को शुरू कर दिया था। परंतु बाकी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू नहीं हुई थी।
(Railway food facility train)
यह भी पढ़ें- देहरादून से नई दिल्ली तक चलेगी विस्टाडोम कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, जानिए इसकी खूबियाँ
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून समेत पूरे देश की ट्रेनों में खाने की सुविधा को मुहैया कराने के आदेश आईआरटीसी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इस बाबत आईआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा का कहना है कि 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि कुछ ट्रेनों में पहले ही यह सुविधा लागू कर दी गई थी लेकिन बाकी बची ट्रेनों में यह सुविधा 14 फरवरी से लागू होगी। बता दें कि ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्टेशनों में सिर्फ डिब्बाबंद खाने की चीजें मिलने के कारण दूर यात्रा करने वाले यात्रियों को घर से ही खाने पीने की व्यवस्था करके सफर करना पड़ रहा था। यह सुविधा लागू होने से अब यात्रियों को इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी।
(Railway food facility train)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर धूमिल हुई टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन की उम्मीदें, बजट में जिक्र तक नहीं