Uttarakhand bike accident: हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम, सिडकुल की एक कंपनी में वाहन चालक था मृतक युवक, अपने पीछे छोड़ गया है तीन बच्चों को..
राज्य में सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सामने आने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज फिर उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां चुनाव प्रचार में सम्मिलित होने जा रहे दो युवकों की बाइक एक लावारिस मवशी से टकरा गई। जिससे बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: पहाड़ में UKD प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में किया गया भर्ती, देखें वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम हरैया निवासी राजू सिंह पुत्र रणवीर सिंह अपने एक मित्र कृपाल सिंह पुत्र रामनिवास के साथ बाइक से चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान उनकी बाइक बीच सड़क पर एकाएक लावारिस मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी कृपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिसकर्मियों के मुताबिक बाइक चला रहे राजू के सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिससे उसने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। राजू सिडकुल की एक फैक्ट्री में वाहन चालक था। हादसे की खबर से मृतक की पत्नी मधोबरी देवी, पुत्र करण सिंह, आशीष सिंह व पुत्री कशिश सहित समस्त परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।