uttarakhand learning Driving licence: शनिवार से खुलेंगे 30 और नए स्लॉट, अब नए आवेदक भी कर सकेंगे लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई..
यदि आप भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई के अनुसार शनिवार से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए स्लॉट खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण बीते 8 जनवरी से नए लर्निंग लाइसेंस बनाने का कार्य बंद किया गया था। वर्तमान में सिर्फ उन्हीं 30 लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे जिन लोगों ने कोरोना के समय आवेदन किया था। लेकिन ऑफिस बंद होने के कारण आवेदक लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट नहीं दे पाए। नए आदेश जारी होने के बाद शनिवार से रोजाना 60 नए आवेदक आवेदन के पश्चात टेस्ट भी दे सकेंगे।
(uttarakhand learning Driving licence)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए जारी हुई गाइडलाइन, आप भी अच्छे से पढ़ लीजिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शनिवार से नए स्लॉट खुल जाएंगे। बीते 8 जनवरी से 23 जनवरी तक आरटीओ ऑफिस बंद था। इसके बाद 24 जनवरी से ऑफिस खुलने पर सीमित संख्या मे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के अनुसार ही लाइसेंस बनाने का कार्य जारी था। लेकिन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले नए आवेदकों के लिए स्लॉट बंद कर दिए थे क्योंकि लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों के आवेदन काफी अधिक हो गए थे जिसके कारण यह फैसला लिया गया कि पहले पुराने आवेदकों के टेस्ट लिए जाएंगे पश्चात ही नए आवेदकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद पठोई के अनुसार कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद से ही युवा रोजाना नए लर्निंग लाइसेंस बनाने को लेकर दफ्तर आ रहे थे एंव टेस्ट स्लॉट खोलने की भी मांग कर रहे थे। इसलिए इसके संबंध मे परिवहन मुख्यालय और जिला प्रशासन से राय मांगी गई। परिवहन मुख्यालय व प्रशासन ने पूरी क्षमता के साथ टेस्ट लेने की अनुमति दे दी है।इसके साथ ही आवेदकों के लिए आनलाइन अपाइंटमेंट लेकर दफ्तर आने की शर्त अभी फिलहाल अगले हफ्ते तक जारी रहेगी।
(uttarakhand learning Driving licence)
यह भी पढ़ें- बाइक या स्कूटी पर बच्चों को ले जाने के बदले नियम थोड़ी सी गलती से हो सकता है भारी जुर्माना