Uttarakhand Tiger Bagh Attack: घटना से मृतका के परिवार में कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल..
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है जिसको देखते हुए लगता है, अब यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं कि यहां जंगली जानवर ग्रामीणों के जी का जंजाल बन चुके हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों को हताहत करने की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर आज फिर राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है जहां जंगल में घास लेने गई एक महिला को आदमखोर बाघ ने अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद सुबह से लापता हुई मृतक महिला का क्षत-विक्षत शव देर शाम घर से काफी दूर जंगल में बरामद हुआ। इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने या फिर मारने की मांग की है।
Uttarakhand Tiger Bagh Attack यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जंगल घास लेने गई थी दो महिलाएं अचानक सामने आ धमका बाघ……
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पनियाली ग्राम पंचायत के मां शक्ति दरबार क्षेत्र निवासी जानकी देवी पत्नी श्याम सिंह रोज की तरह बीते सोमवार सुबह भी गांव से सटे जंगल में घास लेने के लिए गई थी। जानकी के साथ गांव की कुछ अन्य महिलाएं भी जंगल गई थी। बताया गया है कि दोपहर तक अन्य महिलाएं तो घर वापस लौट आई परंतु जानकी का कहीं कोई पता नहीं चला। जिस पर किसी अनिष्ट की आंशका से चिंतित परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर जानकी की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को जानकी का क्षत-विक्षत शव गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जानकी पर बाघ ने ही हमला किया है, एक टांग घुटने के नीचे से गायब है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।Uttarakhand Tiger Bagh Attack